बांस पर संपूर्ण अधिकार लेने जैसी मांगों को लेकर नक्सलियों ने फेंके पर्चे
जांच में जुटी पुलिस बांस पर संपूर्ण अधिकार लेने जैसी मांगों को लेकर नक्सलियों ने फेंके पर्चे
डिजिटल डेस्क बालाघाट। बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनगुड्डा स्थित पेट्रोल पंप से लेकर बिठली रोड तक रात्रि गश्त के दौरान लगभग 10 से 12 पर्चे मिले हैं। जानकारी के अनुसार, बीती रात डाले गए पर्चे आज सुबह गश्ती करते हुए सीआरपीएफ जवानों को कलर प्रिंटेड पर्चे मिले है। बताया गया उक्त पर्चे क्रांतिकारी किसान संगठन जीआरबी डिवीजऩ, माओवादी द्वारा जारी किए गए हैं। पुलिस ने पर्चे जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी बैहर आदित्य प्रताप मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पर्चे नक्सलियों द्वारा फेंके गए हैं या ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र और पुलिस महकमे में दहशत फैलाने की नीयत से ऐसी हरकत की गई है, इस पर भी पुलिस को शक है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने सुनगुड्डा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित उक्त मार्ग में लगे कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। बताया गया कि उक्त पेट्रोल पंप में दो युवक एक बाइक से पेट्रोल भरवाने रात्रि में आए थे, जिन्होंने पेट्रोल भरवाने आए थे पुलिस के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति के संकेत नहीं है भय ढिखाकर भी कोई स्थानीय व्यक्ति से भी डलवा सकने की भी आशंका बताई है
क्या लिखा है पर्चे में
क्रांतिकारी किसान संगठन जीआरबी डिवीजऩ, माओवादी द्वारा जारी पर्चों में शासन से बांस का रेट बढ़ाने की मांग प्रमुखता से की गई है। इसके लिए बाकायदा अलग-अलग खंडों में बांस के रेट, बांस के साइज, कंपनियों के नाम का उल्लेख किया है। प्रमुख मांगों में अलग-अलग साइज के बांस नहीं काटने, बांस का रेट बढऩे तक बांस कटाई बंद करने, 4.5 मीटर के ऊपर के हर बांस का दाम 55 रुपए प्रति बांस लेकर रहेंगे, पेसा कानून अमल करने और बांस पर संपूर्ण अधिकार लेने की मांग की गई है।
हाईटेक पर्चे नक्सली के पहली बार सामने आए हैं, जिसकी कलर प्रिंटिंग विभिन राज्यों में बांस के रेट दुकान का नाम अमोजों पर बांस की सामग्री से मुनाफ को लेकर बांस कटाई बंद करने की भी मांग पर्चे में है 5 महीने पहले तेंदूपत्ता फड़ जलाकर फेंके थे पर्चे-
इस साल मई के आखिर में नक्सलियों ने किरनापुर के जोधिटोला में मलाजखंड और टाडा दलम के नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ को आग लगा दी। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से नक्सलियों के पर्चे भी मिले थे।