शोभा और सावित्री की मौत का बदला लेने की फिराक में नक्सली, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

शोभा और सावित्री की मौत का बदला लेने की फिराक में नक्सली, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-21 17:50 GMT
शोभा और सावित्री की मौत का बदला लेने की फिराक में नक्सली, पुलिस ने जारी किया अलर्ट



डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट जिले में हालिया दिनों में नक्सली अभियान को लेकर जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, वहीं नक्सली असफलता से गुस्साए हुए हंै। सूत्रों की मानें तो नक्सली संगठन ने पुलिस की कार्यवाही के खिलाफ किसी बड़ी मुहिम को अंजाम देने अपनी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। पुलिस के खिलाफ किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने नक्सली रणनीति तैयार कर रहे है।  वहीं पुलिस ने जिले के सभी थाना और पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया है।
सूत्रों की माने तो किरनापुर थाना क्षेत्र के किन्ही चौकी अंतर्गत विगत दिनों बालाघाट पुलिस द्वारा बोरबंद के जंगल में हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली शोभा और सावित्री की मौत के बाद नक्सली बौखलाए हुए हंै और नक्सली पुलिस के खिलाफ किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने लगातार बैठकें कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो जिले के चौकी पितकोना के क्षेत्र में 30 से 35 नक्सलियों ने बैठक कर अपनी अगली रणनीति को लेकर चर्चा की। पुलिस पार्टी को गलत सूचना देकर नक्सली, पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हंै। सूत्रों की माने तो न केवल पितकोना चौकी अंतर्गत ग्राम मुंडा के अलावा अन्य जगह में नक्सलियों ने बैठक की है और वह आदिवासी बैगा ग्रामों में युवक, युवतियों को लालच देकर दलम में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जिले के सभी थानो और चौकियों प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हंै।   
इनका कहना है
पूरे जिले के थानों और चौकियों को आई अलर्ट किया गया है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। जनता से भी अपील है कि यदि नक्सलियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह पुलिस को दे।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक

Tags:    

Similar News