नेशनल लोक अदालत संपन्न लोक अदालत में कुल राशि 10876465 अवार्ड हुई

नेशनल लोक अदालत संपन्न लोक अदालत में कुल राशि 10876465 अवार्ड हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-14 11:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 12 दिसम्बर 2020 को जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर कृष्णकांत शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। जिला न्यायालय में प्रातः 10:30 बजे जिला न्यायाधीश श्री शर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि लोक अदालत के लिये जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 13 खण्डपीठों का गठन किया गया है। आयोजित लोक अदालत में दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों में से 1301 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमे से कुल 118 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 601 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत हुए जिनमें से 15 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 10876465 अवार्ड हुई। आयोजित लोक अदालत मे सभी पक्षकारो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा आपसी सुलह एवं सामंजस्य के आधार पर स्वस्थ वातावरण में आपसी राजीनामा की कार्यवाही करके परस्परिक भाईचारा एवं सौहार्द का परिचय दिया तथा अपने-अपने प्रकरणों का राजीनामे के आधार पर निराकरण कराया। लोक अदालत में न्यायालय के कर्मचारीगण, अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, अधिवक्तागणों तथा पक्षकारगणों ने सहयोग प्रदान किया। लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वयं प्रकाश दुबे, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 आरती रतौनिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 आरती सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 सुश्री सृष्टि पटेल, प्रशिक्षु न्यायाधीश निधि चिटकारा, रवि साहू, भाविनी सिंह, रश्मि काकोटिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, नगर पालिका, विद्युत मण्डल, बैंकों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में पक्षकारगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar News