कोविड-19 जोखिम संचार और सामुदायिक जुड़ाव पर राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार!
कोविड-19 जोखिम संचार और सामुदायिक जुड़ाव पर राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार!
डिजिटल डेस्क | कोविड-19 जोखिम संचार और सामुदायिक जुड़ाव पर राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार। राजस्थान युवा बोर्ड, जयपुर व्यापार महासंघ एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘‘कोविड-19 जोखिम संचार और सामुदायिक जुड़ाव पर राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार का आयोजन 06 अगस्त, शुक्रवार को अपरान्ह 3ः30 बजे किया जाएगा। वेबिनार में यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ के अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ द्वारा कोविड-19 का जोखिम कम से कम हो साथ ही सामुदायिक के साथ व्यापारियों का व्यवहार किस प्रकार हो. इस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। वेबिनार मेंं तथा कोविड 19 की तीसरी लहर के प्रभाव को कम से कम हो उसके लिए उचित मार्गदर्शन व्यापारियों एवं सामुदायिकों को दी जायेगी।
युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव श्री विकास सीताराम जी भाले, मुख्य अतिथि हाेंगे। वेबिनार में राजस्थान युवा बोर्ड तथा विषय विशेषज्ञ एवं श्री रामबाबु सैनी, सदस्य सचिव राजस्थान युवा बोर्ड, श्रीमती मंजरी पंत, यूनिसेफ, डॉ. राकेश विश्वकर्मा, डब्ल्यूएचओ डॉ. रघुराज सिंह, परियोजना प्रबंधक टीकाकरण, श्री सुभाष गोयल, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ तथा श्री सुरेन्द्र बज, महासचिव, जयपुर व्यापार महासंघ होगें। वेबिनार में राज्य के सभी व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य भाग लेगें। वेबिनार राजस्थान युवा बोर्ड के समन्वयक श्री कैलाश चन्द पहाडिया, व श्री जामीर अनवर, यूनिसेफ राजस्थान वेबिनार में सहभागिता करने हेतु Link:https://unicef.zoom.us/j/98701757117 से भाग ले सकते है।