लाउड स्पीकर के बगैर पढ़ी नमाज, दिया एकता का संदेश
भंडारा लाउड स्पीकर के बगैर पढ़ी नमाज, दिया एकता का संदेश
डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले में मंगलवार, 3 मई को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह पर नमाज अदा कर अमन-शांति की दुआएं मांगी। इसी क्रम में खांबतालाब के ईदगाह में नमाज का आयोजन किया गया था। इस समय पुलिस प्रशासन के आह्वान पर मुस्लिम बंधुओं न लाउड स्पीकर के बगैर नमाज अदा कर कानून ही सर्वोपरि है, यह संदेश दिया। इस समय पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, पुलिस उपअधीक्षक विजय डोलस एवं भंडारा थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक सुभाष बारसे ने नमाज पठन होने के बाद सभी मुस्लिम बंधुओं काे रमजान ईद की शुभेच्छा दी। बता दंे कि रमजान ईद के त्योहार के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने शांति समिति की बैठक लेकर समाज के सभी प्रतिष्ठित नागरिकों से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की थी। इस समय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश संबंधी जानकारी देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया गया।