मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, निजी लैब में नेगेटिव आई 

एक मरीज की दो रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, निजी लैब में नेगेटिव आई 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-04 09:29 GMT
मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, निजी लैब में नेगेटिव आई 

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों का आतंक बरकरार है। खासतौर पर शहरी क्षेत्र के घने इलाकों में रहवासी डेंगू की चपेट में आ रहे है। शहर के दो डेंगू संदिग्ध मरीजों की नागपुर में इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है। इस सबके बीच सरकारी लैब और निजी लैब से जारी डेंगू की अलग-अलग रिपोर्ट ने मरीजों को भ्रम में डाल दिया है। शहर के चंदनगांव पाठाढाना की एक महिला मरीज ने अस्पताल में डेंगू टेस्ट कराया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिन बाद निजी लैब में जांच कराने पर डेंगू नेगेटिव रिपोर्ट आई। पाठाढाना निवासी 26 वर्षीय निशा सोनी ने बताया कि डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय सलाह से उन्होंने 31 अगस्त को जिला अस्पताल में ब्लड सैंपल दिया था। मेडिकल कॉलेज लैब से 1 सितम्बर को जारी रिपोर्ट ेमें उन्हें डेंगू पॉजिटिव बताया गया। 3 सितम्बर को दोबारा उन्होंने शहर की एक निजी लैब से डेंगू जांच कराई। इस लैब से जारी रिपोर्ट में उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट दी गई। ऐसी स्थिति में अब वे परेशान है कि कौन सी रिपोर्ट के आधार पर वे इलाज कराए।
विभाग के मुताबिक, सरकारी लैब सही-
मलेरिया विभाग का कहना है कि निजी लैब में डेंगू की रेपिड जांच की जा रही है, जबकि डब्ल्यूएचओ ने डेंगू के लिए सिर्फ एलाइजा जांच को ही मान्यता दी है। इस वजह से मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट ही स्वास्थ्य विभाग सही मान रहा है।
अब तक 124 डेंगू पेशेंट मिले-
शुक्रवार को जारी एलाइजा रिपोर्ट में उभेगांव और कुकड़ाचिमन में दो नए मरीज मिले है। इन मरीजों को मिलाकर अब तक जिले में 124 डेंगू पेशेंट हो चुके है। शहर के गुलाबरा, परतला, सुक्लूढाना, लालबाग, जेल परिसर, कुंडीपुरा थाने के पीछे स्थित रहवासी इलाकों में 16 अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार को सर्वे किया। 652 घरों की जांच में 119 घरों में एडीज मच्छरों के लार्वा मिले है। टीम ने यहां दवा छिडक़ाव व लार्वा नष्ट किया है।

Tags:    

Similar News