जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कोरोना वारियर्स की वाहन रैली का शुभारंभ

जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कोरोना वारियर्स की वाहन रैली का शुभारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-02 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कोरोना वारियर्स की वाहन रैली का शुभारंभ कोरोना वायरस के विरुद्ध जनआंदोलन अभियान के तहत कोरोना वारियर्स की ओर से वाहन रैली का सोमवार को आयोजन किया जा रहा है। रैली का शुभारंभ सुबह 9 बजे रामनिवास बाग जयपुर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रघु शर्मा करेंगे। डॉ. शर्मा ने कोरोना वारियर्स की ओर से जनजागरुकता के लिए हो रहे प्रयास पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आमजन को कोरोना वारियर्स की इस पहल के साथ जुड़ना चाहिए। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सभी को वचनबद्ध होने की आवश्यकता है। स्टेट नोडल आफिसर डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग होंगे। कोरोना वारियर्स के इस प्रयास को सफल करने के लिए जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. के के शर्मा के मार्गदर्शन में इस रैली का आयोजन किया गया है।

Similar News