भंडारा रोड रेलवे स्टेशन पर अनेक रेलगाड़ियों का स्टापेज नहीं

यात्री परेशान भंडारा रोड रेलवे स्टेशन पर अनेक रेलगाड़ियों का स्टापेज नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-26 13:35 GMT
भंडारा रोड रेलवे स्टेशन पर अनेक रेलगाड़ियों का स्टापेज नहीं

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिला मुख्यालय होकर यहां भंडारा रोड रेलवे स्थानक है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में आता है। इतवारी से बिलासपुर रूट पर भंडारा रोड रेलवे स्थानक आता है। बिलासपुर से छूटने वाली अनेक यात्रियों के लिहाज से महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों का भंडारा रोड में स्टापेज नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी दीपावली पर्व पर घूमने जाने तथा दूसरे राज्य में परिजनों से मिलने वाले यात्रियों को नागपुर जाकर रेल पकड़नी पड़ रही है। जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता होने की बात प्रतिदिन यात्रा करने वाले भंडारा जिले के यात्रियों द्वारा की जाती है। कोई भी नयी हावड़ा या बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी का स्टापेज छत्तीसगढ़ के भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ की दूरी कम होने पर भी उस जगह स्टापेज दिए गए हंै। ट्रेन महाराष्ट्र में दाखिल होते ही गोंदिया, इतवारी, नागपुर में स्टापेज दिया जाता है किंतु तुमसर, भंडारा रोड एवं कामठी को बिलासपुर जोन भंडारा रोड स्थानक को महत्व नहीं देने का दिखाई दे रहा है। आज भंडारा जिले की जनसंख्या 15 लाख होकर जिले में एकमेव भंडारा रोड रेलवे स्थानक होकर जिले में भंडारा, मोहाड़ी, लाखनी, साकोली, लाखांदुर, तुमसर, पवनी यह 7 तहसील होने के बावजूद भी 30 से 35 गाड़ियों का स्टापेज नहीं होने से यात्रियों को नागपुर या गोंदिया से यात्रा करनी पड़ती है। इन गाड़ियों का 2 मिनट स्टापेज मिलने पर जिले के यात्रियों की सुविधा होगी। किंतु जिले के सांसद, विधायकों की बात बिलासपुर जोन नहीं सुनने से बिलासपुर जोन के डीआरएम की शिकायत कर भंडारा रोड रेलवे स्थानक को न्याय देकर रेलगाड़ियों के स्टापेज की अनेक वर्षो से मांग होकर भी यह अधिकारी भंडारा रोड स्टेशन को सुपरफास्ट मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज  से वंचित रखने का दिखायी दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री नितीन गडकरी यह प्रत्येक जिले को रेलवे से जोड़ रहे हैं किंतु भंडारा जिला रेलवे स्थानक पर से अनेक सुपरफास्ट मेल, एक्सप्रेस गाड़ियां जाती है किंतु यहां रूकती नहीं है,यह दुर्भाग्य है। भंडारा जिला रेल यात्री सेवा समिति के पदाधिकारियों के अनुसार 10 से 15 वर्षों से रेलगाड़ियों का भंडारा रोड पर स्टापेज मिलने के लिए रेलवे मंत्री, महाराष्ट्र के मंत्री, सांसद, विधायक अनेकों को ज्ञापन देकर भी गाड़ियों का स्टापेज नहीं मिला। भंडारा जिले के यात्रियों ने मंत्री नितीन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सांसद सुनील मेंढे की ओर मांग की है कि शीघ्र भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में सुपरफास्ट, अनेक महत्व की गाड़ियां एवं अन्य गाड़ियों का स्टापेज देकर समस्या का निराकरण करें।  

इन गाड़ियों के स्टापेज देने की मांग

गाड़ी क्रमांक 11753 रिवा–इतवारी, 12772 रायपुर सिकंदराबाद, 12850 पुणे–बिलासपुर, 22845 पुणे–हटिया, 12102 शालिमार– लोकमान्य टर्मिनल ज्ञानेश्वरी, 12152 शालिमार लोकमान्य तिकल, पुरी अजमेर पुरी, साईनगर–हावड़ा साईंनगर नांदेड के स्टापेज देने की मांग हो रही है। 
 

Tags:    

Similar News