परिवार को बंधक बनाकर लूट लिए गहने और डेढ़ लाख नकद
भंडारा परिवार को बंधक बनाकर लूट लिए गहने और डेढ़ लाख नकद
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). स्थानीय तुमसर-बघेडा राज्य महामार्ग पर बसे हरदोली गांव में मंगलवार, 29 नवंबर की रात्रि साढ़े 10 बजे के दौरान अज्ञात तीन आरोपियों ने महिला फरियाद के घर में जबरन घुसकर पूरे परिवार को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर सोने के गहने व डेढ़ लाख रुपए की नकद सहित लगभग तीन लाख रुपए की सामग्री पर हाथ साफ किया है। लूटपाट की वारदात से परिसर में हड़कंप मचा है। इस घटना को लेकर फरियादी शेषकला कन्हैया येले ने सिहोरा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के मुताबिक मंगलवार की रात्रि में घर के अंदर घुसने के लिए पहचान होने की बात कहकर आरोपियों ने पीड़ित परिवार को दरवाजा खोलने के लिए कहा। दरवाजा खोलते ही 25 से 30 आयु के अज्ञात तीन युवक मुंह पर काला रुमाल बांधे घर में जबरन घुसे और कन्हैया येले की गर्दन पर चाकू रखकर परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी देकर बंधक बनाया। जिसके बाद आरोपियों ने सामनों की तोड़फोड़ कर घर से 1 लाख 45 हजार 500 रुपये मूल्य के सोने के गहने, 1 लाख 50 हजार की नकद राशि, 500 रुपए की घड़ी सहित लगभग 3 लाख 1 हजार रुपए का माल लूट लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने परिवार के सभी सदस्यों के मुंह व हाथ, पैर बांधकर भाग गए। पीड़ित परिवार ने जैसे-तैसे खुद को छुड़ाया तथा तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सिहोरा पुलिस ने दर्ज शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
रात्रि में दरवाजा खोलते ही घर में घुसे चोर : घटना की रात्रि में घर में आए अज्ञात चोरों के लिए कन्हैया येले ने दरवाजा खोला था। जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही चाकू गले पर रखकर चोर जबरन घर में घुस आए। एक चोर ने शेषकला पर, तो दूसरे ने बहन की लड़की तथा तीसरे ने कामठी निवासी मेहमान मंगेश भगचंद रहांगडाले (41) को पकड़ लिया। तीनों को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। थे।
दोपहिया भी ले भागे : चोरों ने सोने के गहने व नकदी राशि लूटने के बाद घर के सामने खड़ी दोपहिया क्र. एम.एच.35जे.2956 को लेकर भाग गए। इस मामले में फरियादी के घर में मौजूद सदस्यों की संख्या और चोरों की संख्या एक जैसी होने से चोरों ने सुनियोजित पद्धति से इस वारदात को अंजाम देने की बात कहीं जा रही है। इसके पूर्व भी ऐसे प्रकरणों में करीबी रिश्तेदारों की लिप्तता पायी गई है।
घटना के दिन ही बैंक से निकाली थी राशि : कन्हैया येले ने मंगलवार को घर निर्माण काम के लिए तिरोडा शाखा के कैनरा बैंक से 1 लाख रुपए तो बीडीसीसी बैंक से 50 हजार रुपए इस तरह कुल डेढ़ लाख रुपए की कैश निकाली थी। उसी रात्रि को चोर येले के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। इससे चोर पहले से ही कन्हैया के पीछे थे? अज्ञात व्यक्ति यह गांव में आए तो किसी को दिखाई क्यों नहीं दिए? ऐसे कई सवाल उठे हैं।