आईटीआई परिसर में नजर आया तेंदुआ, वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे

हड़कंप आईटीआई परिसर में नजर आया तेंदुआ, वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-18 13:05 GMT
आईटीआई परिसर में नजर आया तेंदुआ, वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे

डिजिटल डेस्क, भंडारा। शहर में स्टेशन रोड पर स्थित आईटीआई परिसर में बुधवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर स्थानीय नागरिकों ने तेंदुए को जाते हुए देखा। इसकी सूचना सुरक्षा रक्षक विनायक शिवाजी देशमुख को दी गई। उनकी रक्षा चौकी के सामने घांस के बीच तेंदुआ नजर आया। जिसके बाद वन विभाग के उप वनसंरक्ष राहुल गावित स्थानीय वनपरिक्षेत्र कार्यालय के टीम के साथ मौके पर पहुचे। घंटों तक तेंदुए की तलाश की गई। तेंदुए की उम्र लगभग 12 से 18 माह बतायी जा रही है। पड़ोस की पुरानी दूध डेयरी की दीवार पर तेंदुए के बाल भी मिले हैं। घटनास्थल पर जिलाधिकारी संदीप कदम, जिला उप वनसंरक्षक राहुल गवई, भंडारा रेंजर विवेक राजुरकर, फ्लाइंग स्क्वाड के संजय मेंढे, भंडारा मानद वन्यजीव रक्षक नदीम खान ने भेट दी। वन विभाग ने मौके पर ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही परिसर में ट्रैप कैमरे लगाए गए। घटनास्थल से दूरी बनाए रखने की और सतर्कता बरतने की अपील जिलाधिकारी और वन विभाग ने की है।

नागरिकों से सतर्क रहने का आह्वान

शहर के वरठी रोड पर आयटीआय के पास वन विभाग ने नागरिकों ने सतर्क रहने का आह्वान किया गया। साथ ही घर के सदस्य, पालतु जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की अपिल की गई। इसी तरह अकेले घुमने से बचने को कहा गया। इसी तरह तेंदुआ नजर आने पर वन विभाग के टोल फ्री क्रममांक 1926 पर संपर्क करने का आह्वान किया गया। 

Tags:    

Similar News