प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
डिजिटल डेस्क, देवास। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्रीमती सपना खर्ते ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दी जाने वाली प्री-मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति प्रकरणों के लिये विद्यार्थियों द्वारा ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है। तथा शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त ऑन लाईन आवेदनों को अगले चरण के लिये ऑन लाईन अग्रेषित करने हेतु 15 नवंम्बर 2020 निर्धारित है। विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए भारत सरकार के National Scholarship Portal, www.scholarships.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास द्वारा समस्त शासकीय/अशासकीय शिक्षण संस्थाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के प्री-मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति आवेदनों को समयावधि में प्राप्त कर अग्रेषित करने की कार्यवाही करने एवं इस संबंध में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को भी अवगत कराने की अपील की है।