पुलिस लाठीचार्च के विरोध में लांजी बंद - प्रदर्शन ,आगजनी : चार पुलिस कर्मी सस्पेंड ,होगी एफआई आर
पुलिस लाठीचार्च के विरोध में लांजी बंद - प्रदर्शन ,आगजनी : चार पुलिस कर्मी सस्पेंड ,होगी एफआई आर
डिजिटल डेस्क बालाघाट। बीती रात गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा की गई लाठीचार्च के खिलाफ आज लांजी के नागरिकों ने आक्रोश जाहिर करते हुए चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों द्वारा सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की गई । आंदोलन को उग्र होते देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की मांग पूरी करते हुए चार पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया । इन कर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी चलाया जाएगा ।
डीजे बंद कराने पर हुआ था विवाद
शुक्रवार की रात्रि लगभग 12 : 00 बजे लांजी मोटर स्टैंड के पास गणेश विसर्जन के लिए जा रही प्रतिमाओं के पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी बात इतनी बढ़ी कि पुलिस ने सीधे लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई पुरूषों सहित महिलाओं को चोट पहुंची थी । आरोप है कि गणेश विसर्जन समिति के सदस्य तथा पुलिस वाले दोनों ही नशे में थे । पुलिस के अनुसार विसर्जन जुलूस में डीजे बज रहा था जो 10 :00 बजे के बाद प्रतिबंधित था इसी बात को लेकर गणेश विसर्जन समिति के सदस्यों ने पुलिस वालों के साथ विवाद खड़ा कर दिया जो लाठीचार्ज लाठीचार्ज के रूप में परिणित हुआ ।इसके विरोध में लांजी वासियों द्वारा बंद का आयोजन किया गया जो पूर्णत: सफल रहा ।बंद समर्थकों द्वारा बीच रास्ते में टायर जलाकर आगजनी भी की गई । खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शकारियों की मांग पर चार पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया इसके साथ ही पुलिस वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले को जांच में लिया जा रहा है । इसके बाद ही बंद समर्थकों द्वारा अपना आंदोलन वापस लिया गया।