तलाश में जुटी कुरई पुलिस,वीडियो भी बना मददगार

वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले 9 की हुई पहचान तलाश में जुटी कुरई पुलिस,वीडियो भी बना मददगार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-15 09:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। गोंडेगांव में रविवार की सुबह टाइगर के हमले से चुन्नीलाल पिता रामचंद्र पटले (60) की मौत के बाद भड़के ग्रामीणों द्वारा पेंच पार्क व वन विभाग के 7 वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ करने वाले 9 आरोपियों की कुरई पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है। पुलिस इनकी पतासाजी में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में घटना को अंजाम देने वाले अन्य लोगों के नाम भी सामने आएंगे।

इनके अलावा अन्य लोगों की तोडफ़ोड़ में संलिप्तता का पता लगाने में भी पुलिस अमला लगा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पेंच पार्क के अधिकारी की स्कार्पियो गाड़ी में तोडफ़ोड़ करते समय का वीडियो भी पुलिस के लिए मददगार साबित हुआ है। इस वीडियो में तोडफ़ोड़ करने वालों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, जो कि लाठियां मारकर गाड़ी के कांच एक-एक कर तोड़ रहे हैं। पुलिस इस मामले में ग्रामीणों को तोडफ़ोड़ के लिए उकसाने वालों का पता लगाने में भी जुटी है। कुरई टीआई मदनलाल मरावी से संपर्क किए जाने पर उन्होंने भी बताया कि वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले कुछ लोगों की पहचान की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हाथियों की कैम्पिंग

चुन्नीलाल को मौत के घाट उतारने वाले टाइगर की क्षेत्र में मौजूदगी की बातें ग्रामीणों द्वारा मंगलवार तक की जा रही थीं। हालांकि बुधवार को गोंडेगांव व आसपास के क्षेत्र से ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई। इसके बावजूद पेंच पार्क व वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं। वन अमला मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क करने में जुटा है। इसके साथ ही घटना के बाद टाइगर की सर्चिंग के लिए बुलाए गए पार्क के तीनों हाथियों को वापस नहीं भेजा गया है। उनकी गोंडेगांव क्षेत्र में ही कैम्पिंग कराई गई है, ताकि जरूरत पड़ते ही हाथियों की मदद ली जा सके।
 

Tags:    

Similar News