कोविड सेंटर आया बाढ़ की चपेट में, अर्ध सैनिक बल मरीजों को निकाला बाहर

कोविड सेंटर आया बाढ़ की चपेट में, अर्ध सैनिक बल मरीजों को निकाला बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-30 16:48 GMT
कोविड सेंटर आया बाढ़ की चपेट में, अर्ध सैनिक बल मरीजों को निकाला बाहर


डिजिटल डेस्क बालाघाट। ं कोरना सस्पेटेड मरीजों के लिए बनाया गया कोविड केयर सेंटर जो कन्या परिसर के  नए भवन में  बनाया गया है,  नदी किनारे होने से  वह बाढ़ की चपेट में आ गया। यहां 13 मरीजों को रखा गया है।  स्वास्थ्य अमले की देखरेख में अर्ध सैनिक बलों की मदद से नाव द्वारा इन मरीजों का रेस्क्यू किया गया।
चारों तरफ से पानी से भरा या बालाघाट का कोविड केयर सेंटर है जहां कोरना सस्पेक्टेड मरीजों का इलाज चल रहा था अचानक गंगा नदी के उफान पर आने से इस सेंटर के चारों ओर पानी भर गया। जिसे यहां मौजूद मरीज और चिकित्सक दहशत में आ गए थे। प्रशासन ने इसकी जानकारी लगते हैं इन मरीजों को सीआरपीएफ की टुकड़ी की मदद से नाव के द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
 के सी बोपचे, एसडीएम बालाघाट ने बताया-  सेंटर में वैनगंगा की बाढ़ का पानी भर जाने से उपस्थित 13 लोगों को नाव की मदद से सीआरपीएफ के सहायता से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। ज्ञात हो  की बालाघाट का यह  केयर सेंटर वैनगंगा नदी के तट पर स्थित है नदी उफान पर है जिसके कारण बाढ़ का पानी सेंटर के चारों ओर भर आया है बड़ी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीआरपीएफ की टुकड़ी नाव की मदद से यहां पहुंची इसके बाद यहां से मरीजों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया गया है।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ मनोज पांडे ने बताया सभी  मरीजों के संपर्क में आए लोगों को यहां रखा गया था।  अचानक गंगा के उफान पर आने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई जिसे कारण हमारे स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में इन मरीजों को दूसरे स्थान पर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News