कोतवाली पुलिस ने बरामद किया 200 किलो महुआ लहान
कोतवाली पुलिस ने बरामद किया 200 किलो महुआ लहान
डिजिटल डेस्क बालाघाट। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि धापेवाड़ा में वैनगंगा नदी के किनारे, अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम, डब्बों और मिट्टी के मटको में कच्ची शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा में महुआ लहान को सड़ाने रखा गया है। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते, हमराह स्टॉफ स्टॉफ के साथ धापेवाड़ा के पास से होकर गुजरने वाली वैनगंगा नदी पहुंचे और यहां लगभग दो किलोमीटर तक सर्चिंग करने के बाद पुलिस को प्लास्टिक के ड्रम, डब्बों और मिट्टी के मटको में कच्ची शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा में महुआ लहान बरामद किया। जहां बरामदगी के बाद पुलिस ने वैनगंगा नदी में ही महुआ लहान को बहाकर नष्ट कर दिया है। वहीं कच्ची शराब बनाने के लिए बनाये गये चूल्हों को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया है। गौरतलब हो कि पूरे जिले में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस और आबकारी अमला निरंतर कार्यवाही में जुटा है।
इनका कहना है
सूचना मिली थी कि धापेवाड़ा नदी के किनारे अज्ञात लोगों द्वारा कच्ची शराब बनाने महुआ लहान को सड़ाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम, डब्बों और मिट्टी के मटको में रखा गया है। जहां पहुंचकर सर्चिंग के बाद बड़ी मात्रा में महुआ लहान बरामद किया गया। इसके अलावा यहां कच्ची शराब बनाने, बनाये गये चूल्हें भी दिखाई दिये। जिसे पुलिस टीम ने नष्ट कर दिया है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच में लिया है।
विजयसिंह परस्ते, थाना प्रभारी, कोतवाली थान