कलयुगी बेटे की करतूत: मां की गला घोटकर की निर्मम हत्या
शव कुएं में फेंक रातभर करता रहा आराम,आरोपी गिरफ्तार कलयुगी बेटे की करतूत: मां की गला घोटकर की निर्मम हत्या
डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिस बेटे को मां ने पाल-पोसकर बढ़ा किया, उसी कलयुगी बेटे ने मंगलवार देर रात मां को शराब के नशे में मौत के घाट उतार दिया। मानवता को शर्मसार करने वाला ये वाकया हुआ है परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कटंगा के वरकड़े परिवार में। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे को परसवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपी सुखदेव वरकड़े आदतन शराबी है, जो शराब के नशे में आकर अपनी मां और पत्नी को आए दिन मारपीट करता था। बीती रात जब उसके द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी लता बाई को मारना-पीटना शुरू कर दिया तब मृतका धनवंता बाई वरकड़े ने अपनी बहू लता बाई को दूसरे के घर जाने कह दिया, जिस बात को लेकर आरोपी सुखदेव इतना क्रोधित हो गया कि उसने अपनी मां धनवंता बाई वरकड़े उम्र 58 वर्ष के गले में गमछा बांधकर एक लकड़ी की सहायता से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, देर रात उसने अपनी मां के शव को घसीट कर एक सूखे कुएं में फेंक दिया और घर में रातभर आराम से सोता रहा। सुबह लोगों ने धनवंता बाई के शव को देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा परसवाड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। वहीं मामले की तफ्तीश को लेकर जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। बहरहाल, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले पर परसवाड़ा पुलिस की कार्रवाई जारी है।
इनका कहना है
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव बरामद कर लिया। आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ जारी है।
राजीव कुमार उइके, थाना प्रभारी परसवाड़ा
पति मेरे साथ रोज लकड़ी, पत्थर से मारपीट और झगड़ा करता है। कल रात भी मेरे साथ मारपीट की तो सास ने मुझे घर से भाग जाने कहा। मैं रात 2 बजे घर से पहचान वाले घर चली गई। सुबह पता चला कि पति ने सास को खत्म कर दिया।
लता बाई, आरोपी की पत्नी