न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 2 साल के कारावास की सजा से दंडित किया
सतना न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 2 साल के कारावास की सजा से दंडित किया
डिजिटल डेस्क,सतना। रात के अंधेरे में सेंधमारी कर दुकान से 19 मोबाइल और रुपए चोरी करने के आरोपी को चित्रकूट की न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 2 साल के कारावास की सजा से दंडित किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट रवीना चौधरी की कोर्ट ने आरोपी मुरारी राजपूत पिता राजकुमार निवासी विद्याछोदना-दतिया पर जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन की ओर से एडीपीओ पुरुषोत्तम मिश्र ने पक्ष रखा।
चित्रकूट की पुरानी लंका में राकेश की मोबाइल की दुकान थी। 4 फरवरी 2021 को दुकान बंद करके फरियादी घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब वह दुकान गया तो उसने देखा कि दीवार में सेंध लगाकर 19 मोबाइल और काउंटर में रखे रुपए चोरी कर लिए गए थे। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट नयागांव (चित्रकूट) थाने में दर्ज कराई। थाना पुलिस ने भादवि की धारा 457 और 380 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 8 मोबाइल जब्त किया। विवेचना के बाद आरोप पत्र अदालत में पेश किया। अदालत ने जुर्म साबित पाए जाने पर आरोपी को जेल और जुर्माने की सजा से दंडित किया है।