संयुक्त संचालक श्री गौतम ने पशु पालन के विभागीय कार्यक्रमों का लिया जायजा
संयुक्त संचालक श्री गौतम ने पशु पालन के विभागीय कार्यक्रमों का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। डॉ. ए.पी. गौतम, संयुक्त संचालक, पशु पालन विभाग जबलपुर संभाग, 02 एवं 03 दिसंबर 2020 को जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहे। अपने इस प्रवास के दौरान उन्होंने विभागीय कार्यक्रमो का निरीक्षण किया। उनके द्वारा पुनर्घनत्वीकरण के प्रस्तावों के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई और एन.ए.डी.सी.पी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बालाघाट के ग्राम टवेझरी एवं विकासखंड वारासिवनी के ग्राम सरण्डी का निरीक्षण किया गया। संयुक्त संचालक डॉ गौतम द्वारा ग्राम टवेझरी में एनएडीसीपी के अलावा नेपीयर ग्रास, बायोगैस संयंत्र, बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान, इन्टेग्रेटेड फार्मिग, केट्टस कल्टीवेशन, समाधी खाद आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा इन्टेग्रेटेड फार्मिग को बढ़ाने के लिये निर्देश दिये गये। कंचनपुर, वि.ख. वारासिवनी में स्थित श्री भूपेन्द्र भगत एवं लोकेश गौतम के 18 हजार ब्रायलर पक्षियों को पूर्ण आटोमेटेड मुर्गी फार्म का निरीक्षण किया गया तथा विभागीय अधिकारियों को मुर्गी पालन एफ.पी.ओ. गठन हेतु निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त गौवंश संरक्षण समिति गौशाला, वारासिवनी का भ्रमण कर श्री विनोद संचेती, सचिव गौशाला को पशुओं के चारा, भूसा तथा पेयजल एवं गौशाला के प्रबंधन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान, डॉ. ए. के. खरे, पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. उमा परते, नोडल अधिकारी जिला गौशाला, डॉ. विनोद कुमार बिसेन, डॉ. योगेन्द्र घोड़ेसवार, डॉ अरूण नेमा, श्री विवेक कुमार जनबंधु, श्री पी.एल. कुमरे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे।