झांसी: कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर जारी
लखनऊ झांसी: कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर जारी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुंदेली भाषा और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेने जाने के लिए प्रयासरत कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे आयोजन के लिए सोमवार को झांसी के मंडलायुक्त ने पोस्टर का विमोचन किया।
कोंच इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि शहर, सिनेमा एवं गांव कस्बों को एक मंच पर लाने, प्रतिभाओं को मुकम्मल मंच उपलब्ध कराने, बुन्देली संस्कृति के सरंक्षण एवं प्रचार प्रसार करने एवं कोंच को नई पहचान दिलाने जैसे उद्देश्यों के साथ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तृतीय आयोजन की तैयारियों का श्रीगणेश हो गया है। उन्होंने बताया कि तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन झांसी मण्डल के मण्डलायुक्त अजयशंकर पांडेय, फिल्म एवं टीवी अभिनेता आरिफ शहडोली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे, बुन्देली विशेषज्ञ एवं साहित्यकार रामशंकर भारती, समाजसेवी प्रदीप कुमार पाण्डेय, युवा समाजसेवी मोहित बसेडिय़ा एवं कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर रावी, चिडिय़ाघर, देवों के देव महादेव, चकल्लसपुर आदि प्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी सीरियल आरिफ शहडोली ने कहा कि बुंदेलखंड के जालौन जिले की कोंच तहसील एक ऐतिहासिक नगरी है वहां कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एक सुखद अहसास है, प्रतिभाओं के लिए यह प्रयास संजीवनी साबित होगा। बुन्देली विशेषज्ञ डॉ. रामशंकर भारती ने कहा कि कोंच फिल्म फेस्टिवल निरन्तर प्रगति कर प्रतिभाओं के लिए एक मुकम्मल मंच साबित होगा। फेस्टिवल के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन एवं फिल्म विकास की सम्भवनाओं को बल मिलेगा।
वर्ष 2022 से शुरू हुए इस आयोजन के पहले दो संस्करण कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन हुए इस बार पहली बार यह आयोजन ऑफलाइन होने जा रहा है। फेस्टिवल में देश और दुनिया भर से शॉर्ट फिल्में, फीचर फिल्म, डॉक्टूमेंट्री, मोबाइल फिल्म और एनिमेशन फिल्मों को जगह दी जाती है। विभिन्न वर्गों में शामिल फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन ज्यूरी द्वारा किया जाता है और फिर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है।