फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं का पालन न करने पर ज्वेलर्स की दुकान सील

फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं का पालन न करने पर ज्वेलर्स की दुकान सील

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-26 17:33 GMT
फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं का पालन न करने पर ज्वेलर्स की दुकान सील


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आज बुधवार की शाम एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह ने रामपुर तिराहा स्थित कुमार ज्वेलर्स को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाए जाने पर दो दिन के लिये सील कर दिया है।
कुमार ज्वेलर्स को सील करने की यह कार्यवाही दुकान पर ग्राहकों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं पाए जाने की वजह से की गई। कार्यवाही के वक्त इस दुकान में सात-आठ ग्राहक एक दूसरे से लगकर बैठे थे। इन ग्राहकों में से कुछ ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। एसडीएम मणिन्द्र सिंह के साथ कुमार ज्वेलर्स को सील करने की इस कार्यवाही में तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार कत्र्तव्य अग्रवाल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला भी शामिल था।

Tags:    

Similar News