आधे रास्ते से अचानक गायब हो गया जनता एक्सप्रेस का गार्ड!
आधे रास्ते से अचानक गायब हो गया जनता एक्सप्रेस का गार्ड!
डिजिटल डेस्क,सतना। मुंबई-हावड़ा रेल खंड के सतना जंक्शन में बुधवार की दोपहर यहां रेल अफसरों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया,जब पता चला कि जनता एक्सप्रेस का गार्ड रहस्यमयी अंदाज में गायब है। रोज की तरह पटना से मुंबई की ओर जा रही जनता एक्सप्रेस को छिवकी स्टेशन से वीके सिंह नाम का गार्ड मिला था। इस गार्ड को ये गाड़ी जबलपुर तक ले जानी थी। बताया गया है कि गार्ड सतना तक तो आया,मगर बगैर बताए सतना स्टेशन से गायब हो गया।
ऐसे हुआ खुलासा
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनता एक्सप्रेस दोपहर 12 बज कर 53 मिनट पर यहां प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। सतना स्टेशन में गाड़ी का 10 मिनट का ठहराव है। यात्री गाड़ी को आगे के लिए रवाना करने के लिए ड्राइवर ने जब ग्रीन सिग्नल दिया तो गार्ड की तरफ से कोई रिस्पांश नहीं मिला। गार्ड की वॉकी टॉकी भी खामोश थी। गाड़ी से गार्ड के गायब होने की खबर पर स्टेशन प्रबंधक एमआर मीणा और डिप्टी एसएस एसएन कुठार फौरन गार्ड की बोगी में गए,लेकिन गार्ड नहीं था। इस आशय की सूचना फौरन जबलपुर स्थित कंट्रोल को दी गई। इसी बीच फौरी तौर पर पता चला कि गार्ड वीके सिंह चुपचाप जनता एक्सप्रेस से उतरा और उसी वक्त प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी गोदिया -बरौनी गाड़ी में बैठ कर छिवकी लौट गया।
काम आया मालगाड़ी का गार्ड
बताया गया है कि जनता एक्सप्रेस को जबलपुर ले जाने के लिए आनन फानन में किसी खाली गार्ड की तलाश शुरु की गई,मगर कोई नहीं मिला। अंतत: मालगाड़ी के गार्ड मो. अलाउद्दीन को बुलाकर लगभग आधे घंटे विलंब से जनता एक्सप्रेस गतंव्य के लिए रवाना की गई। गार्ड अलाउद्दीन को मालगाड़ी लेकर शंकरगढ़ की पीसीजी सायडिंग जाना था।
रद्द रहीं महानगरी और वाराणसी सुपर फास्ट
मुंबई में भारी बारिश की वजह से मुंबई से वाराणसी के बीच चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस और वाराणसी से मुंबई की ओर जाने वाली वाराणसी सुपर फास्ट बुधवार को रद्द रहीं। उल्लेखनीय है, इसी वजह से मुंबई की ओर से आने वाली गाडिय़ां घंटों विलंब से चल रही हैं। इन स्थितियों के कारण यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।