जयपुर: संभागीय आयुक्त के निर्देश पर जयपुर से आई टीम ने झुन्झुनू में किया निरीक्षण

जयपुर: संभागीय आयुक्त के निर्देश पर जयपुर से आई टीम ने झुन्झुनू में किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-18 08:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर जयपुर से आई टीम ने झुन्झुनू में किया निरीक्षण ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के कार्यों में मिली वित्तीय अनियमितता, गबन राशि वसूलकर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने झुन्झुनू जिले में निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों एवं योजनाओं में मिली वित्तीय अनियमितता के संबंध में जिला कलक्टर और जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबंधित से गबन राशि वसूलने और सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि 16 दिसम्बर को संभाग के सभी जिलों में एक साथ सरकारी कार्यालयों एवं योजनाओं की क्रियान्विति का निरीक्षण कराया गया था। इसी क्रम में संभागीय आयुक्त कार्यालय के तीन सदस्यीय दल ने झुन्झुनू जिले के सरकारी कार्यालयों और योजनाओं की धरातलीय क्रियान्विति की जांच कर हकीकत जानी और रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण दल को अधिकतर कार्यालयों में स्टॉफ समय पर उपस्थित एवं व्यवस्थाएं सुचारू मिली। कुछ स्थानों पर खामियां मिली है, उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दो-तीन जगह वित्तीय अनियमितता के मामले भी सामने आए है, जिनमें संबंधित कार्मिक से गबन की राशि वसूलने और सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण दल ने नवलगढ़ पंचायत समिति की कसेरू ग्राम पंचायत में नागरमल के प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवास का निरीक्षण किया। यहां शौचालय बना हुआ नहीं था, लेकिन राशि का अंकन किया हुआ मिला। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए कनिष्ठ अभियंता एवं ग्राम विकास अधिकारी से शौचालय पर व्यय राशि वसूल कर सीसीए नियमों के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि झुन्झुनू तहसील की बाकरा ग्राम पंचायत कार्यालय के निरीक्षण में बैठक कार्यवाही रजिस्टर में 20 अक्टूबर को हुई बैठक की कार्यवाही अभी तक बन्द नहीं की हुई मिली जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। यहां हरियाली विकास कार्य के पेटे निजी आय से 50 हजार रुपए पिछले वित्तीय वर्ष में खर्च होना दीवार पर अंकित किया हुआ था, जबकि पंचायत भवन परिसर में मात्र 5 गमले पौधों के पाए गए। इससे यहां राशि समुचित मद में खर्च न कर गबन करना प्रतीत हुआ। इसी प्रकार बीबासर ग्राम पंचायत परिसर में हरियाली विकास पर एक लाख रुपए व्यय होना दीवार पर अंकित किया हुआ था, जबकि मौके पर कोई हरियाली विकास कार्य नहीं मिला। इसी पंचायत क्षेत्र में अशोक कुमार के घर कुई निर्माण का निरीक्षण किया तो काम अधूरा मिला, जबकि घर की दीवार पर 10 हजार रुपए की राशि खर्च होना अंकित किया हुआ था। डॉ. समित शर्मा ने बताया कि सरकारी राशि का सही उपयोग न कर अनियमितता करने वाले संबंधित अधिकारी-कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने झुन्झुनू जिला कलक्टर और जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबंधित जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी से गबन की राशि वसूलने और सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Similar News