जयपुर: महानरेगा श्रमिकों को मिले पूरे दाम -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर: महानरेगा श्रमिकों को मिले पूरे दाम -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
डिजिटल डेस्क, जयपुर। महानरेगा श्रमिकों को मिले पूरे दाम - उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर चूरू जिले में उच्च शिक्षा राज्य मंत्रीएवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को कलक्ट्रेट से महानरेगा अंतर्गत पूरा काम पूरा दाम, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है कि महानरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को उनकी पूरी मजदूरी मिले। इसी विचार पर केंद्रित अभियान चलाया गया है, जिस विषय में श्रमिकों को जागरुक होने की आवश्यकता है। इस दौरान सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि महानरेगा गांवों की तस्वीर बदलने वाली योजना है। इससे ग्रामीण लोगों के जीवन में खुशहाली आई है। हमारी कोशिश है कि श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिले और उनके हालात में और सुधार आए। इस मौके पर तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।