जयपुर: कल्याणकारी योजनाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करें अधिकारी -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर: कल्याणकारी योजनाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करें अधिकारी -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-24 08:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। कल्याणकारी योजनाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करें अधिकारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री विकास कार्यों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश उच्च शिक्षा राज्य मंत्री तथा चुरू जिले के प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही से पूर्ण कर आमजन को समय पर राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री बुधवार को चुरू जिला परिषद सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा एवं जिले में संचालित फ्लेगशिप योजनाओं तथा विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिले में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे वेक्सीनेशन के लिए जिले में कोल्ड चैन सेन्टर्स की बेहतर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुरू जिले में कोविड-19 के तहत सराहनीय कार्य हुआ है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 प्रभावित रोगियों की विशेष देखभाल करने के साथ ही ग्रामीणों में जागरुकता पैदा कर कोविड-19 की गाईडलाइन के तहत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों को महत्व देकर गंभीरता एवं तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करें। चूरू प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन गांवों में विशेष शिविर लगाकर सैंपलिंग करवाएं। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले में सिलिकोसिस मरीजों का प्राथमिकता एवं गंभीरता से उपचार करें तथा उन्हें सरकार की ओर से देय लाभ शीघ्रता से दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल, विद्युत, महानरेगा, रसद, सामाजिक न्याय, अल्पसंख्यक कल्याण, सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास एवं श्रम कल्याण विभाग की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गये पत्रों का तत्परता एवं गंभीरता से जवाब देना सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर राम रतन सौंकरिया से कहा कि वे जिले में अवैध पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन हटाने के लिए ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर पुलिस जाब्ते के साथ अभियान के रूप में कार्य करें। सरकारी उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोविड-19 राजनैतिक विषय नहीं है, समाज के सभी वर्ग इस महामारी के विरूद्ध एकजुटता से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा कोविड-19 से लड़ने के लिए बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ 21 घंटे की वीसी आयोजित कर कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु कारगर प्रबंधन कर देश में राजस्थान को मॉडल राज्य बनाकर मिसाल कायम की है। चूरू जिला प्रभारी सचिव श्री नीरज के पवन ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, फ्लेगशिप योजनाओं/ स्कीम के सफल क्रियान्वयन के लिए संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता बरतें ताकि आमजन को समय पर राहत प्रदान की जा सके। तारानगर विधायक श्री नरेन्द्र बुडानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशाली लोगों द्वारा लिए गये अवैध पेयजल कनेक्शन को हटाने के लिए जलदाय विभाग दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे तथा गांवों में गुणवतापूर्ण वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। रतनगढ विधायक श्री अभिनेष महर्षि ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम एवं आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मेडिकल स्टाफ को नियुक्त करें। बैठक में जिला प्रमुख वंदना आर्य ने तारानगर से हड़ियाल तक सड़क की मरम्मत करने, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल ने बीदासर ब्लॉक में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने, चूरू प्रधान दीपचन्द राहड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने, धीरासर से जसरासर तक सड़क की मरम्मत करने एवं खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अपात्र लोगों के नाम हटाने की बात कही। इस अवसर पर चूरू उपखण्ड अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, तारानगर प्रधान श्री संजय कस्वां, रतनगढ प्रधान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामस्वरूप चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Similar News