UP: राज्यसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को बनाया उम्मीदवार

UP: राज्यसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को बनाया उम्मीदवार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-11 10:18 GMT
UP: राज्यसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को बनाया उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उप-चुनाव में जयप्रकाश निषाद (Jai Prakash Nishad) को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने निषाद को उम्मीदवार बनाकर पिछड़ों पर दांव चला है। समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है जिसके लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है।

बसपा छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी में भी रहे जयप्रकाश निषाद फरवरी 2018 में भाजपा में शामिल हुए थे। उनके साथ लोकदल के गोरख सिंह सहित कई नेताओं कैम्पियरगंज के पीपीगंज में आयोजित बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता ली थी। निषाद पर दांव खेलकर भाजपा ने पिछड़ों की राजनीति में बढ़त लेने का प्रयास किया है।

जयप्रकाश निषाद उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा सभा में विधायक रहे हैं। 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने यूपी की चौरी-चौरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था। 2007 का चुनाव मनीराम विधानसभा से लड़ा, जहां वो तीसरे स्थान पर रहे थे।

 

Tags:    

Similar News