बालाघाट: आईटीआई में प्रवेश के लिए ओपन राउंड ओपन राउंड के लिए 16 अक्टूबर तक नवीन चॉइस करना अनिवार्य
बालाघाट: आईटीआई में प्रवेश के लिए ओपन राउंड ओपन राउंड के लिए 16 अक्टूबर तक नवीन चॉइस करना अनिवार्य
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट आईटीआई के विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण के पूर्ण होने के बाद अब ओपन राउंड में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। ओपन राउंड में प्रवेश के लिए आवेदक छात्र-छात्रायें 16 अक्टूबर 2020 की रात्री 12 बजे तक च्वाईस फिलिंग कर सकते है। कौशल विकास संचालनालय द्वारा आईटीआई में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश फीस भी किश्तों में जमा कराने की सुविधा प्रदान की है। शासकीय आईटीआई बालाघाट के प्राचार्य श्री मोहसिन हबीब खान ने बताया कि ओपन राउंड में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं नवीन चॉइस फिलिंग के लिए पोर्टल 16 अक्टूबर 2020 की रात्री 12 बजे तक खुला रहेगा। जो आवेदक ओपन राउंड के लिए चॉइस फिलिंग करेंगे उनकी मेरिट सूची 17 अक्टूबर 2020 को संस्था में प्रदर्शित की जाएगी, मेरिट सूची में से ओपन राउंड में प्रवेश के इच्छुक आवेदक को दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को शाम 5:00 बजे तक आईटीआई में उपस्थित होकर एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी उपस्थिति मार्क करवानी होगी। दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को प्रदर्शित की गई सूची में से दिनांक 18 अक्टूबर 2020 की शाम 5:00 बजे तक उपस्थित आवेदकों की मेरिट सूची व्यवसायवार शाम 5:00 बजे ही संस्था में प्रदर्शित की जाएगी। दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को शाम 5:00 बजे से 19 अक्टूबर 2020 तक ओपन राउंड में प्रवेश कार्यवाही की जाएगी।