आईएनएक्स मामला : जेल में इंद्राणी से पूछताछ के लिए सीबीआई को मिली अनुमति

आईएनएक्स मामला : जेल में इंद्राणी से पूछताछ के लिए सीबीआई को मिली अनुमति

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-09 16:04 GMT
आईएनएक्स मामला : जेल में इंद्राणी से पूछताछ के लिए सीबीआई को मिली अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई की विशेष अदालत ने सीबीआई को आईएनएक्स मीडिया प्रकरण को लेकर शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी से जेल में मिलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे पहले इंद्राणी ने सीबीआई को पत्र लिखा था कि आईएनएक्स मामले में एक आरोपी ने उसे सरकारी गवाह बनने से रोका है। इसके बाद सीबीआई ने इंद्राणी से भायखला जेल में मुलाकात करने की अनुमति दिए जाने को लेकर आवेदन दायर किया था। ताकि वह इस बात की पड़ताल कर सके की इंद्राणी द्वारा कही गई बात में कितनी सच्चाई है। 

मीडिया प्रकरण में पूछताछ करना चाहती है जांच एजेंसी 

न्यायाधीश जेसी जगदाले ने सीबीआई अधिकारी की ओर से किए गए आवेदन पर गौर करने के बाद भायखला के जेल अधीक्षक को सीबीआई को इंद्राणी से मिलने की इजाजत देने का निर्देश दिया है। सीबीआई जल्द ही आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपपत्र दायर करनेवाली है। इंद्राणी के अलावा पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति भी इस प्रकरण में आरोपी हैं। इंद्राणी ने पिछले साल इस मामले में सरकारी गवाह बनने की पेशकश की थी। 
 

Tags:    

Similar News