सहायक प्रोग्रामर, डाटा एंट्री आपरेटर एवं भृत्य के लिए आऊट सोर्स संस्थाओं से ई-निविदा आमंत्रित

सहायक प्रोग्रामर, डाटा एंट्री आपरेटर एवं भृत्य के लिए आऊट सोर्स संस्थाओं से ई-निविदा आमंत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-06 08:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट जिले के जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के लिए कुल 07 सहायक प्रोग्रामर, 20 डाटा एंट्री आपरेटर एवं 01 भृत्य की सेवायें आऊट सोर्स से प्रदाय करने के लिए आउंट सोर्स संस्थाओं से ई-निविदा आमंत्रित की गई है। आऊट सोर्स संस्था भारत सरकार या मध्यप्रदेश सरकार को आऊट सोर्स के कर्मचारी प्रदाय करने के लिए पंजीकृत संस्था होना चाहिए। आउंट सोर्स संस्था 06 से 26 नवंबर 2020 को प्रात: 11 बजे तक निविदा जमा कर सकती है। आऊट सोर्स कंपनी द्वारा जमा की गई निविदा 27 नवंबर को उपस्थित निविदाकारों के समक्ष प्रात: 11.30 बजे खोली जायेगी। आउंट सोर्स कंपनी को निविदा के साथ बैंक द्वारा जारी एक लाख रुपये की एफडीआर अमानत राशि के रूप में जमा कराना होगा। निविदा की शर्ते एवं अन्य जानकारी वेबसाईट https://mpetenders.gov.in से 500 रुपये का भुगतान कर प्राप्त की जा सकती है।

Similar News