भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
जबलपुर भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि प्रतीक सिंह गौर जो कि पूर्व में चोरी एवं नकबजनी के प्रकरण में पकडा जा चुका है के द्वारा ग्राम पडरिया स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा कर जंगल रिसोर्ट नाम का होटल बनाकर संचालित कर रहा हेै।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा प्राप्त जानकारी से कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं ए.डी.एम. श्री शेर सिंह मीणा (भा.प्र.से.) को अवगत कराया गया था।
आज दिनांक 13-1-23 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना पनगर अंतर्गत ग्राम पडरिया में प्रतीक सिंह गौर एवं राजेन्द्र सिंह गौर, तथा शिव कुमार चौधरी निवासी ग्राम सुरमावाह पनागर द्वारा खसरा न. 300/336 की 1 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये है, पर कब्जा कर जंगल रिसोर्ट के नाम से बनाये गये होटल के 3 कमरो का निमार्ण किया गया था जिनके निमार्ण की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये होगी, को जमीदोंज कराते हुये शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान तहसीलदार पनागर श्री प्रशांत अग्रवाल, नायब तहसीलदार सुश्री सारिका, थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे हमराह बल के तथा के अतिक्रमण दस्ता दल मौजूद थे।