गुना: 16 नोडल अधिकारी नियुक्‍त समय-सीमा में कार्य संपादित करने दिये गए निर्देश "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020"

गुना: 16 नोडल अधिकारी नियुक्‍त समय-सीमा में कार्य संपादित करने दिये गए निर्देश "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020"

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-01 08:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। गुना कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा गुना जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-28 बमोरी उप निर्वाचन 2020 को सुचारू रूप से संपन्‍न कराने के लिये मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल के निर्देशों के क्रम में 16 नोडल अधिकारी नियुक्‍त किये गये हैं। जारी आदेश में उन्‍होंने मेनपॉवर मैनेजमेंट हेतु डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.बी.सिण्‍डोस्‍कर, ईव्‍हीएम मैनेजमेंट हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एम.एल.सूत्रकार, ट्रासपोर्ट मैनेजमेंट हेतु अपर कलेक्‍टर एवं अपर जिला दण्‍डाधिकारी गुना, ट्रेनिंग मैनेजमेंट हेतु मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, मटेरियल मैनेजमेंट हेतु जिला महिला सशक्तिकरण श्री आर.बी.गोयल, एमसीसी हेतु अपर कलेक्‍टर एवं अपर जिला दण्‍डाधिकारी गुना, इलेक्‍शन एक्‍सपेंडिचर मॉनिटरिंग हेतु जिला पेंशन अधिकारी श्री डी.के.जैन, स्‍वीप हेतु मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, लॉ एंड आर्डर हेतु अपर कलेक्‍टर एवं अपर जिला दण्‍डाधिकारी गुना, बैलेट पेपर/डमी बैलेट हेतु कोषालय अधिकारी श्री डी.के.जैन, मीडिया हेतु जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री अशोक द्विवेदी, आई.टी. एंड यूज ऑफ टेक्‍नोलॉजी हेतु जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री गौतम श्रीवास्‍तव, ऑब्‍जर्वरस हेतु जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एस.चौहान तथा कम्‍पलेंट मैनेजमेंट, कम्‍युनिकेशन मैनेजमेंट हेतु डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति सोजन जैन तथा वेलफेयर हेतु मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया है। नियुक्‍त नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्‍तम द्वारा सौंपे गये दायित्‍वों एवं निर्देशों का पालन समय-सीमा में पूर्णं करना सुनिश्चित करेंगे। इस आशय का जारी आदेश तत्‍काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।

Similar News