कार में बैठे मासूम की दम घुटने से मौत , जन्मदिन के अगले दिन की घटना

कार में बैठे मासूम की दम घुटने से मौत , जन्मदिन के अगले दिन की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-07 11:32 GMT
कार में बैठे मासूम की दम घुटने से मौत , जन्मदिन के अगले दिन की घटना

डिजिटल डेस्क, सतना। जन्मदिन के दूसरे दिन कार में दम घुटने से महज 7 साल के एक मासूम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के  सेहरुआ क्रमांक -2 निवासी रमेश सिंह के 7 वर्ष के बेटे अनिरुद्ध का 5 जून को जन्म दिवस था। इसी वजह से घर में पारिवारिकजनों के बीच एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी आयोजन में शामिल होने के लिए अनिरुद्ध के मामा जयभान सिंह भी सपरिवार मनकहरी से कार से आए हुए थे। बताया गया है गुरुवार की दोपहर अनिरुद्ध खेलने के लिए घर से बाहर निकला और जब दोपहर 3 बजे तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरु हुई। 

पड़ी मां की नजर 

अनिरुद्ध की तलाश में अन्य पारिवारिकजन भी निकले। इसी बीच उसकी मां रविता ने देखा कि अनिरुद्ध घर के बाहर खड़ी कार के अंदर फंसा हुआ है। उसे आननफानन में कार से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी हालत गंभीर थी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही अनिरुद्ध को मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि खेल - खेल में मासूम कार के अंदर तो चला गया, लेकिन कार लॉक हो जाने के कारण वो बाहर नहीं निकल पाया। 
 

परियोजना अधिकारी से गाली-गलौज,चालक से मारपीट

आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण पर मिली खामियों का पंचनामा बनाने से नाराज आरोपियों ने रास्ता रोककर महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और उनके चालक से गाली-गलौज कर मारपीट की तो दस्तावेज भी छुड़ा लिए। इस घटना की रिपोर्ट उचेहरा थाना में दर्ज कराई गई है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि सीडीपीओ रविकांत शर्मा विगत 4 जून को ग्राम पंचायत भर्री में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने गये थे जहां ताला लटकता मिला था। तब उन्होंने पंचनामा बनाकर स्थानीय सरपंच समेत ग्रामीणों से दस्तखत भी करवाये इसी दौरान आरोपी रामनिवास कुशवाहा और रामपाल कुशवाहा ने फोन पर गाली-गलौज कर कार्रवाई रोकने की धमकी दी लेकिन सीडीपीओ पीछे नहीं हटे। 

Tags:    

Similar News