छात्रों को दी गई यातायात सुरक्षा के संबध में जानकारी

देवेंद्रनगर छात्रों को दी गई यातायात सुरक्षा के संबध में जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-25 10:00 GMT
छात्रों को दी गई यातायात सुरक्षा के संबध में जानकारी

डिजिटल डेस्क, देवेंद्रनगर । पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार तथा एसडीओपी  पन्ना के मार्गदर्शन में देवेंद्रनगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं रेनबो पब्लिक स्कूल देवेंद्रनगर में उपनिरीक्षक जय सोनी के द्वारा बच्चों को यातायात सडक सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। उनके द्वारा कहा गया कि दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने पर आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी एवं छात्र-छात्राओं को मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के फायदे, एयरबैग की जानकारी से सभी छात्रों को अवगत कराया गया। पैदल चलने पर रोड क्रास करते समय रखी जाने वाली सावधानियोंं की जानकारी बच्चों को बताई गई। वाहनों के बीमा हमेशा जीवित रखने तथा बीमा के होने के फायदों से छात्र-छात्राओं तथा आमजन को अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं रेनबो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमित अग्रवाल व अन्य विद्यालय स्टाफ  सहित थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा एवं छात्र -छात्राएं शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News