देवास जिले में अस्पतालों मे भर्ती बेड व्यवस्था और रिक्त बेड की जानकारी कोविड केयर सेन्टर जिला अस्पताल और अमलतास मेडिकल कालेज देवास मे अलग-अलग व्यवस्थाए

देवास जिले में अस्पतालों मे भर्ती बेड व्यवस्था और रिक्त बेड की जानकारी कोविड केयर सेन्टर जिला अस्पताल और अमलतास मेडिकल कालेज देवास मे अलग-अलग व्यवस्थाए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-09 08:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देवास। देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे जिले मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए किया जा रहा है। शासन की गाईड लाईन, प्रोटोकाल के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर फीवर क्लीनिक मे तत्‍काल कोरोना की आर.ए.टी. से जॉच एवं आर.टी.पी.सी.आर सैम्पलिंग ली जाकर उपचार किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि 08 अक्टुम्बर 2020 की कोरोना संक्रमित व्यक्तियो को कोविड केयर सेन्टरध्जिला अस्पताल (डीसीएचसी)ध्अमलतास मेडिकल कालेज देवास (डीसीएच) मे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अस्पताल मे भर्ती बेड व्यवस्था और रिक्त बेड की जानकारी सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर बालगढ में उपलब्ध बेड संख्या-100 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 06 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 94 है। कोविड केयर सेन्टर कन्नौद में उपलब्ध बेड संख्या 50 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 00 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या शुन्य है। कोविड केयर सेन्टर हाटपिपल्या में उपलब्ध बेड संख्या 40 है भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या शून्य है, रिक्त (खाली) बेड संख्या 40 है। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय (डीसीएचसी) में ओक्सीजन उपलब्ध बेड संख्या 53 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 11, रिक्त(खाली) बेड संख्या 42 तथा आईसोलेशन वार्ड मे उपलब्ध बेड संख्या 30 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 16, रिक्त(खाली) बेड संख्या 14 है। अमलतास मेडिकल कालेज देवास (डीसीएच) मे आईसोलेशन वार्ड मे उपलब्ध बेड संख्या 70 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 70 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या शून्य है। अमलतास में आई.सी.यू. में उपलब्ध बेड संख्या 50, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 50 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या शुन्य है। अमलतास में वैंटलिटर उपलब्ध बेड संख्या 30 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 30 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या शुन्य है तथा एचडीयू हाई फ्लो ओक्सीजन उपलब्ध बेड संख्या 50 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 50, रिक्त(खाली) बेड संख्या शुन्य है। कोरोना संक्रमण को रोकने और पॉजिटिव मरीजो के इलाज की पूर्ण व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सभी अस्पताल प्रबंधको, नोडल अधिकारियों से जानकारी लेकर आम नागरिको को सहज स्वास्थ्य सेवायें तत्परता से मिले इस के लिए प्रशासन द्वारा शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशो का जिले मे निरन्तर क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Similar News