टीकाकरण के बाद शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
टीकाकरण के बाद शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
डिजिटल डेस्क अनूपपुर। टीका लगने के बाद ४ माह के शिशु की मौत हो जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। चचाई थाना अंतर्गत ग्राम मेढिय़ारास निवासी अजय चौधरी ने शनिवार को थाने में शिकायत की कि उन्होंने अपने 4 माह के शिशु शौर्य को उप स्वास्थ्य केंद्र मेडियारास में टीका लगवाया। घर में शाम होने पर बच्चे की तबीयत अचानक खराब होना शुरू हुई। सुबह होते तक बच्चे ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य अमले को दी, जहां पर स्वास्थ्य अमले ने पहले कहा कि टीकाकरण की वजह से मौत नहीं हो सकती, मौत की कोई दूसरी वजह होगी। परिजनों ने चचाई थाने में शिकायत करते हुए मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराने की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शव का पीएम कराया है।
इनका कहना है
परिजनों ने टीका लगने के बाद मौत होने की थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा।
बीएन प्रजापति, थाना प्रभारी चचाई