इन्दौर: बस संचालक द्वारा सडक पर गंदगी करने पर स्पॉट फाइन

इन्दौर: बस संचालक द्वारा सडक पर गंदगी करने पर स्पॉट फाइन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-24 09:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी फैलाने वालो के साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के तहत कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने व मास्क नही लगाने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाइन के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा को निर्देश दिये गये। इसी क्रम में झोन 18 के सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा वार्ड 51 मूसाखेडी रिंग रोड क्षेत्र के सफाई निरीक्षण के दौरान बस संचालक द्वारा बस को रिंग रोड पर खडी कर पैसेंजर को उतारने व बैठाए जाने के दौरान रिंग रोड पर कचरा व गंदगी फैलाने पर बस संचालक को बार-बार समझाईश दी गई। किंतु बस संचालक द्वारा रिंग रोड पर ही बस खडी कर गंदगी फैलाने पर सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा प्रेसिडेंट ट्रेवल्स पर रूपये 3 हजार का स्पॉट फाइन कर राशि वसुल की गई। इसके साथ ही समस्त झोनल अधिकारी, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने झोन/वार्ड अंतर्गत विगत दिवस कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने व मास्क नही पहनने पर कुल 185 के विरूद्ध स्पॉट फाइन कर रूपये 18700 की राशि वसुल की गई।

Similar News