इन्दौर: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जप्त

इन्दौर: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-30 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देशानुसार आज कंट्रोलर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव कुमार द्विवेदी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत छावनी के द्वारा भील पलटन कालोनी मूसाखेड़ी में सूचना के आधार पर दविश दी। आकाश पिता महेश 27 साल निवासी भील कालोनी मूसाखेड़ी के कब्जे वाले रिहायशी मकान से देशी मदिरा प्लेन के 320 पाव कुल 57.6 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त कर आरोपी के खिलाफ विधि अनुसार प्रभावी कार्रवाई की जाकर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-34ए एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जप्त मदिरा का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 22440 रुपए है। आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुद्गल व आबकारी उपनिरिक्षक प्रियंका शर्मा ने की। मुख्य आरक्षक नारायण सिंह एवं आरक्षक मोहित, भगवान दास बिरला इन्दू का सराहनीय योग्यदान रहा।

Similar News