मनमाफिक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर डॉक्टर से अभद्रता
अनूपपुर मनमाफिक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर डॉक्टर से अभद्रता
डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर ३ मार्च को मेडिकल बोर्ड में दिव्यांग प्रमाण पत्र का नवीनीकरण कराने आई महिला के पति ने अपने हिसाब से प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. केबी प्रजापति के साथ अभद्रता की और मारने की धमकी दी। घटना से आक्रोशित हॉस्पिटल के चिकित्सक कोतवाली थाने पहुंच गए। यहां राजेश सोनी के विरुद्ध धारा 353, 294, 506 तथा चिकित्सा अधिनियम 2008 की धारा 3/4 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार मेडिकल बोर्ड में राजेंद्र ग्राम निवासी राखी सोनी प्रमाण पत्र का नवीनीकरण कराने आई थी। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉ. केबी प्रजापति ने महिला के प्रमाण पत्र में 40 प्रतिशत शारीरिक बाधा का उल्लेख किया। महिला ने कहा कि दो दशक पूर्व बनवाए गए प्रमाण पत्र में 70 फीसदी का उल्लेख है। इसी बीच महिला के साथ आए उसके पति राजेश सोनी ने चिकित्सक से विवाद प्रारंभ कर दिया। विवाद के बाद मेडिकल बोर्ड के सदस्य थाने चले गए थे, जिसके बाद अन्य के प्रमाण पत्र नहीं बन पाए। समस्या को देखते हुए 4 मार्च को फिर मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया जा रहा है।