छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़, वेटिंग 100 के पार

छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़, वेटिंग 100 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-10 16:43 GMT
छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़, वेटिंग 100 के पार



डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना के कोहराम को देखते हुए छत्तीसगढ़ जाने वाली बसों पर रोक लगाए जाने के बाद छग की ओर जाने वाली ट्रेनों अमरकंटक एक्सप्रेस और नर्मदा एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित अन्य शहरों की ओर जाने वाली बसों पर रोक लगा दी है। जिसके बाद यात्रियों के लिए ट्रेनें ही एकमात्र सहारा रह गई हैं। ऐसे में पिछले तीन दिनों से छग की ओर जाने वाली गाडिय़ों में रिजर्वेशन पाने के लिए यात्रियों की भीड़ रिजर्वेशन काउंटर्स पर दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से दोनों गाडिय़ों में वेटिंग 100 के पार चली गई है। बताया जा रहा है िक यात्री रेल प्रशासन से एक्स्ट्रा कोच लगाने की माँग कर रहे हैं, लेकिन हालातों को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त कोच लगाने से इनकार कर दिया है।

Tags:    

Similar News