इन्दौर: विधानसभा उपनिर्वाचन को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान तेज (विधानसभा उप निर्वाचन-2020)
इन्दौर: विधानसभा उपनिर्वाचन को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान तेज (विधानसभा उप निर्वाचन-2020)
डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर विधानसभा उपचुनाव सांवेर के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में गठित विभिन्न दल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इंदौर जिले में विधानसभा उप निर्वाचन को देखते हुए इंदौर जिले की सभी आबकारी वृत की टीमें सक्रिय हैं। फील्ड में निरंतर गश्त एवं दबिश जारी है। इस सिलसिले में गत दिवस इस अभियान में पूरे जिले के अलग अलग क्षेत्रों मे प्रभावी कार्रवाई भी की गई। इस कार्रवाई में सांवेर में अलग अलग क्षेत्रों में तीन प्रकरणों में 120 पाव देशी मदिरा जप्त हुई। जिसका बाजार मूल्य 12 हजार रुपए है। गोपाल पिता राजाराम निवासी सोलसिंदा धरमपुरी से 35 पाव देशी मदिरा मसाला, संगीता बाई पति छोटे लाल निवासी नाहर खेड़ा से 47 पाव देशी मदिरा मसाला तथा सावित्री बाई पति ऊँकार सिह निवासी नाहर खेड़ा से 38 पाव देशी मदिरा मसाला जप्त की गई। टीमों द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के गावों खान बड़ोदिया हिंडोलिया, टिटावदा,सोलसिन्दा, बसान्द्रा,नाहरखेड़ा,कटकिया,जिंदाखेड़ा,पाल काँकरिया,जम्मुड़ी सरवर आदि मे सघन गश्त व चेकिंग की गई। आज महू के दोनो वृत क्षेत्रों में अवैध मदिरा संग्रह विक्रय परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आज की कार्यवाही में 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 900 किलो महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य एक लाख 38 हजार रुपये लगभग है। आज की कारवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक के.सी. रोइवाल,मनीष राठौर,आरक्षक सावन सिसोदिया,मुकेश रावत व नंदलाल लश्करी के द्वारा की गई। सांवेर टीम का नेतृत्व एडीओ श्री विश्वकर्मा जी ने किया। जिनके साथ एडीओ किरण सिंह श्री अवधेश पांडेय व एसआई बीडी अहिरवार प्रियंका शर्मा जितेंद्र भदोरिया संतोष सिंह व स्टाफ ने सहयोग किया।