निर्वाचन के मद्देनजर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020" प्रेसवार्ता भी आयोजित
निर्वाचन के मद्देनजर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020" प्रेसवार्ता भी आयोजित
डिजिटल डेस्क, गुना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम ने कहा है कि प्रदेश में उप निर्वाचन 2020 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। जिले के बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन होना है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार बमौरी उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन की अधिसूचना 09 अक्टूबर 2020 को जारी की जाएगी एवं इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ होगा। अभ्यर्थी द्वारा नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2020, नामांकन पत्रों की समीक्षा 17 अक्टूबर 2020, अभ्यर्थिता से नाम वापसी कि तिथि 19 अक्टूबर 2020, मतदान 03 नवंबर 2020 को तथा मतगणना 10 नवंबर 2020 की निर्धारित है। उन्होंने यह जानकारी मान्यत प्राप्त राजनैतिक दलों की आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.बी.सिण्डोस्कर, रिटर्निंग आफीसर बमोरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुश्री अंकिता जैन सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संपूर्ण गुना जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है एवं संपत्ति विरूपण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी भारत निर्वाचन के निर्देशों एवं नियमों का अक्षरश: पालन करें तथा बमौरी में उप निर्वाचन 2020 शांतिपूर्णं, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र संपन्न कराने में सहयोग करें। इस मौके पर उन्होंने राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन का प्रचार, सभा का आयोजन, काफिले में वाहन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारियां राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा निर्वाचन के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के आदेश, निर्देश एवं प्रतिबंधों की जानकारी दी गयी। बाद में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर निर्वाचन से संबंधित जानकारियां मीडिया कर्मियों को दी गयी तथा निर्वाचन के संबंध में उनके प्रश्नों का जवाब दिए।