अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा - पंचभाई

भंडारा अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा - पंचभाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-27 14:53 GMT
अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा - पंचभाई

डिजिटल डेस्क, भंडारा. केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को कांग्रेस ने देश हित के खिलाफ बताया। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई ने कहा कि भाजपा अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। युवाओं से केवल चार वर्ष सेवा लेकर उन्हें बेरोजगार बनाने का षडयंत्र बनाया जा रहा है। इसलिए कांग्रेस अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन किया। इस मौके पर पंचभाई ने केन्द्र पपर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य विधायक अभिजीत वंजारी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया पटेल, महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्षा जयश्री बोरकर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष पवन वंजारी, जिला परिषद अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, सभापति रमेश पारधी मौजूद थे। 

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने अग्निपथ के तहत अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में चौंकीदार का काम कराने का मन बनाया है, बीजेपी के आला नेता इसे लेकर बयान दे चुके हैं। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा की मंशा क्या है। अग्निपथ के नाम से ठेकेदारी पद्धति से सैनिक भर्ती हो रही है। जिसके विरोध में कांग्रेस गांव गांव आंदोलन करेगी।

इस समय  देवा इलमे, पूजा हजारे, कृष्णकांत बघेल, भाग्यश्री वाघमारे, अनिता भुरे, धनंजय तिरपुडे, शमीम शेख, प्रशांत देशकर, विकास राउत, प्यारेलाल वाघमारे, राजकपूर राउत, शंकर तेलमासारे, राजेश हटवार, सुभाष आजबले, अनिक जमा, प्रिया खंडारे, पूजा हटवार,आवेश पटेल, स्वाति हेड़ाऊ, गणेश निमजे, देवा हजारे, भावना शेन्डे, नंदा मोगरे, मंगेश हमने, संजय बांते, धर्मेंद्र गनवीर, महेंद्र वाहने, पवन मस्के, सोहेल अहमद, सुरेश गोडऩे, नरेंद्र साकुरे, संजय सार्वे, राजेश ठवकर, सदानंद धारगवे, माणिक गायधने आदि उपस्थित थे।

    

Tags:    

Similar News