स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक में आदर्श आचरण संहिता की जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी विस्तार से जानकारी

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक में आदर्श आचरण संहिता की जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी विस्तार से जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-30 09:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कलेक्टर कक्ष में आयोजित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि किसी भी दल या अभ्यर्थी को कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जो विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदो को बढ़ाएं या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा करे। आपने उप निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता, मंत्रियों के दौरे, विज्ञापनों का प्रकाषन के साथ ही निर्वाचन व्यय विवरण, अभ्यर्थियों की अर्हताएं एवं निरर्हताएं एवं नाम निर्देषन पत्र भरते समय दस्तावेज और अन्य आवष्यकताएं तथा संपत्ति विरूपण अधिनियम के संबंध में निर्वाचन आयोग के विस्तृत निर्देषों से अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मांगीलाल सोलंकी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री मिलिंद कुमार नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेष पुरी, डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News