प्रभारी मंत्री पहुंचे सलेहा पेयजल संकट एवं भितरी मुटमुरु सिंचाई परियोजना पर हुई चर्चा

सलेहा प्रभारी मंत्री पहुंचे सलेहा पेयजल संकट एवं भितरी मुटमुरु सिंचाई परियोजना पर हुई चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-04 05:21 GMT
प्रभारी मंत्री पहुंचे सलेहा पेयजल संकट एवं भितरी मुटमुरु सिंचाई परियोजना पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, सलेहा । पन्ना जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे पन्ना से कटनी की ओर सलेहा को होकर जा रहे थे। इसी दौरान प्रभारी मंत्री सलेहा रेस्ट हाउस में कुछ देर रुके जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं कस्बावासियों से रूबरू हुए। इस दौरान सलेहावासियों ने प्रभारी मंत्री से विगत 2 वर्ष से नलजल योजना की टंकी निर्माण संबंधी चर्चा की। जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा पीएचई विभाग के जिला अधिकारी से बात कर कहा गया कि 4 अप्रैल को जिले से एक टीम आएगी जिसके द्वारा निरीक्षण का कार्य पूरा कराया जाएगा। इसी दौरान प्रभारी मंत्री से कहा गया कि विगत 14 वर्षों से भितरी मुटुमुरु सिंचाई परियोजना अपूर्ण पड़ी हुई है। जिस पर मंत्री द्वारा कहा गया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात की गई है और कहा गया कि 5 अप्रैल को भोपाल में संबंधित परियोजना की विस्तृत जानकारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा एवं दक्षिण वन मंडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बांध संबंधी आरक्षित जमीन  समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी, अशोक नामदेव, लवकेश सोनी, सुनील मिश्रा, आदर्श पाण्डेय, नारायण चौरसिया, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News