सरकारी जमीन पर तानी जा रहीं थी अवैध दुकानें, प्रशासन ने चलाय बुलडोर लालबर्रा के अहिंसा
द्वार के पास अतिक्रमणकारी ने कर रखा था कब्जा सरकारी जमीन पर तानी जा रहीं थी अवैध दुकानें, प्रशासन ने चलाय बुलडोर लालबर्रा के अहिंसा
डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले के लालबर्रा स्थित अहिंसा द्वार मुख्य मार्ग के पास शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माणाधीन पक्की दुकानों को तहसील प्रशासन द्वारा धराशायी कराया गया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश पर बुधवार को भारी पुलिस बल, राजस्व अमले की मौजूदगी में उक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत लालबर्रा का स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा। दुकानें तोडऩे की कार्रवाई बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई जो 11 बजे तक चली। गौरतलब है कि उक्त भूमि पर अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर मुर्गा-मछली का व्यापार करने पक्की दुकानें बना रहे थे, जिसका जैन धर्मावलंबियों और ग्राम पंचायत सरपंच अनीश खान ने विरोध किया था। ग्राम पंचायत ने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर तहसीलदार द्वारा इस मामले में स्टे ऑडर भी जारी किया गया था, लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद भी अतिक्रमणकारी दुकान का निर्माण कार्य करा रहे थे। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने अपने 7 नवंबर के अंक में शासकीय भूमि पर कब्जा कर तन रहीं पक्की दुकानें... शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और निर्माणाधीन दुकानों पर बुल्डोजर चलवाकर उसे नष्ट कराया गया।
इनका कहना है
शासकीय भूमि पर कब्जा कर दुकान बनाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें पटवारी से जांच कराकर प्रकरण कायम किया। सुनवाई के बाद आदेश जारी कर 9 नवंबर को दुकान हटाने का आदेश दिया था। आदेश नहीं मानने पर प्रशासन ने बुधवार को पुलिस बल, राजस्व अमले व ग्राम पंचायत स्टाफ की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
सतीश कुमार चौधरी, तहसीलदार, लालबर्रा