बहला-फुसला कर किशोरी को ले जा रहा था हैदराबाद, चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

बहला-फुसला कर किशोरी को ले जा रहा था हैदराबाद, चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-12 16:23 GMT
बहला-फुसला कर किशोरी को ले जा रहा था हैदराबाद, चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ा



डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में लगाए गए चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक के साथ 16 वर्षीय किशोरी को रोका और पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उक्त युवक सिंगरौली का रहने वाला निकला और वह मंडला में रहने वाली किशोरी को अगवा कर अपने साथ हैदराबाद ले जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों के हवाले किया, वहीं आरोपी को हिरासत में लिया है।
गौर चौकी पुलिस के अनुसार चौकी के पास पुलिस ने एक वाहन चालक व उसमें सवार किशोरी को रोका और संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि मंडला की रहने वाली है, मोबाइल पर रांग नंबर लगने से उसकी पहचान सिंगरौली निवासी छोटेलाल कुशवाहा से हुई थी। उसके बाद छोटे लाल उसके गाँव पहुँचा व बहला-फुसला कर उसकी शादी कराने के लिए हैदराबाद ले जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने किशोरी के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी बेटी को कोई बहला- फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनों को सूचना देकर गौर चौकी बुलाया गया व किशोरी को उनके हवाले किया। वहीं पूछताछ में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और वह किशोरी को शादी कराने का झाँसा देकर अपने साथ ले जा रहा था। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर प्रकरण की जाँच में जुटी है।

 

Tags:    

Similar News