पति ने टीचर पत्नी और बेटे को घर में किया कैद
15 घंटे बाद पुलिस ने ताला खोलकर निकाला बाहर पति ने टीचर पत्नी और बेटे को घर में किया कैद
डिजिटल डेस्क सतना। पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी टीचर पत्नी, बेटे और चाची सास को घर में कैद कर चैनल गेट पर ताला जड़ दिया। लगभग 15 घंटे बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने ताला तोडकर मां-बेटे को बाहर निकाला और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला अमौधा में कार्यरत शिक्षिका सुनीता गौतम (54) का अपने पति अखिलेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय मोहन प्रसाद (55) निवासी नैना-कृष्णगढ़ थाना रामपुर बाघेलान के साथ वर्ष 2017 से विवाद चल रहा है। वर्ष 2021 से तलाक का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच सुनीता के पिता ने उनके रहने के लिए प्रभात विहार कॉलोनी में एक मकान और कुछ संपत्ति दे दी थी, जहां वह अपने बेटे आदित्य मिश्रा 21 वर्ष और बुजुर्ग चाची के साथ रहती हैं।
बाहर से लगाया ताला, निकलने पर जान से मारने की धमकी-
अखिलेश मिश्रा कई बार सुनीता के साथ गाली-गलौच और मारपीट कर चुका है। पीडि़त शिक्षिका ने इसी अप्रैल माह की 5 और 7 तारीख को पति की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई, मगर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और 11 अप्रैल को शाम लगभग 6 बजे फिर सुनीता के घर आ धमका और चैनल गेट पर बाहर से ताला जड़ दिया। पत्नी और बेटे के विरोध करने पर आरोपी ने ताला तोड़कर बाहर निकलने और स्कूल जाने की कोशिश करने पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी भी दे डाली। ताला लगाने के बाद आरोपी उसी मोहल्ले में किराए के मकान में चला गया और दूर से नजर रखने लगा।
पुलिसकर्मियों से भी उलझाक-
बुधवार सुबह सुनीता ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया। तब सिटी कोतवाली की टीम मौके पर आई और ताला तोडऩे लगी तो आरोपी अखिलेश मिश्रा भी आ धमका, वह पुलिसकर्मियों से भी उलझ गया। हालांकि आरोपी की एक नहीं चली और पुलिसकर्मियों ने जमकर फटकार लगाते हुए पहले ताला खोलकर मां-बेटे को आजादी दिलाई, फिर आरोपी पति को अपने साथ ले गए।
भेजा गया सेंट्रल जेल -
महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 294 और 506 के तहत कायमी की गई है। इसके साथ ही शांति भंग करने और पुलिस से उलझने पर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। लगभग 8 माह पहले तलवार लेकर उत्पात मचाने पर अमरपाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था। आरोपी अखिलेश किसी सिक्युरिटी कंपनी में मैनेजर है।