पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी- दोनों पीते थे शराब
पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी- दोनों पीते थे शराब
डिजिटल डेस्क बालाघाट । जिले के बिरसा थाने के मरारीटोला में आज एक बंंद पड़े घर में एक दंपत्ति का शव मिला है, जिसमें महिला की गलाघोट कर हत्या किये जाने तथा मृतक पुरूष के फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की जानकारी मिली है।मकान के पहले कमरे पर महिला नाबाई चौधरी 55 वर्ष का शव मिला जबकि दूसरे कमरे को खोलते ही गमछे पर झूलता मृतका के पति लोकराम चौधरी का शव मिला। ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी को शराब की लत थी । प्रथम दृष्टया यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि नशे में दोनो के बीच कोई विवाद हुआ होगा जिसके बाद पति ने पत्नी की गला घोट हत्या कर खुद भी अपने ही गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
घर के कमरे में पड़ा था शव
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर से दंपत्ति को घर से बाहर नहीं देखा गया और शुक्रवार सुबह घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियो ने इसकी सूचना बाकीकुड़ा निवासी पुत्र को दी। जिसके बाद जब पुत्र रामकिशोर चौधरी घर पहुंचा और दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी सौतेली मां 55 वर्षीय नाबाई चौधरी का शव घर के पहले कमरे में पड़ा था। जिसकी मौत हो गई, जबकि घर के तीसरे कमरे में पिता लोकराम चौधरी का शव फांसी पर लटका था। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए बालाघाट मुख्यालय से एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जहा एफएसएल टीम के एएसआई मनोज तरवरे एवं पुलिस फोटोग्राफर लोकेश चौकसे द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल एवं आस पास का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं फोटोग्राफ्स लिये गये।
इनका कहना है....
पुलिस को सूचना मिली थी कि मरारीटोला में एक घर में पति, पत्नी का शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर देखा तो महिला का शव सामने वाले कमरे जमीन पर पड़ा था और घर के तीसरे कमरे में मृतक का शव फांसी पर लटका था। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। प्रथमदृष्टया घटना पारिवारिक विवाद के चलते होना प्रतीत होती है। बहरहाल मृतकों की पीएम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही पता चल पायेगा कि मौत की वास्तविक वजह क्या है। मामले की विवेचना जारी है।
रविकांत डहेरिया, थाना प्रभारी, बिरसा