ठगी के आरोप से आहत होकर वैनगंगा में कूदकर खुदकुशी कर ली, नागपुर का रहने वाला था मृतक

भंडारा ठगी के आरोप से आहत होकर वैनगंगा में कूदकर खुदकुशी कर ली, नागपुर का रहने वाला था मृतक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-08 13:19 GMT
ठगी के आरोप से आहत होकर वैनगंगा में कूदकर खुदकुशी कर ली, नागपुर का रहने वाला था मृतक

डिजिटल डेस्क, भंडारा। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले व्यक्ति पर पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज होने से आहत होकर उसने कारधा के छोटे पुल से वैनगंगा नदी में कूदकर जान दे दी। यह घटना शनिवार, 5 फरवरी की रात्रि में घटी। मृतक का नाम नागपुर के कामठी रोड, आंबेडकर कॉलोनी निवासी मुकेश सुदाम देशभ्रतार (59) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश देशभ्रतार यह पिछले 40 वर्ष से नागपुर में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था। इस बीच 4 फरवरी 2022 को उस पर जरिपटका पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया। इस मामले को लेकर अखबार में खबर प्रकाशित होने से वह मानसिक रूप से तनाव में था। इसी तनाव में उसने कारधा के पुराने पुल से वैनगंगा नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर मृतक के बेटे विपिन देशभ्रतार (25) की शिकायत पर भंडारा पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उपनिरीक्षक कराडे आगे की जांच कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News