बिना परमीशन के चल रहा था हाटमिक्स प्लांट, माइनिंग ने कार्रवाई कर लगाया ताला
बिना परमीशन के चल रहा था हाटमिक्स प्लांट, माइनिंग ने कार्रवाई कर लगाया ताला
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कहीं भी प्लांट लगाया और जमीन की अंधाधुंध खुदाई शुरू कर दी जाती है, न तो प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की परमीशन ली जाती है और न ही राजस्व विभाग को कोई सूचना। मनमर्जी से काम होता है। अमझर क्षेत्र के आगे ऐसे ही एक प्लांट से इतनी धुंध उड़ रही थी कि सड़क से निकलने वाले परेशान हो जाते थे। माइनिंग विभाग ने सूचना पर जब दबिश दी तो प्लांट की किसी तरह की परमीशन नहीं मिली। टीम ने कार्रवाई करते हुए प्लांट में ताला जड़ा और मौके से सौ घनमीटर से ज्यादा गिट्टी और एक जेसीबी जब्त की।
कुंडम क्षेत्र में कई जगह स्टोन क्रेशर चल रहे हैं। अमझर क्षेत्र में आरके जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हाटमिक्स प्लांट लगाया है। इस प्लांट में गिटटी और डामर मिक्स करके मटेरियल तैयार किया जाता है और रोड बनाने वाली एजेंसी को सप्लाई किया जाता है। प्लांट से इतनी धुंध उड़ती है और प्रदूषण फैलता है कि वहां से निकलना मुश्किल होता है। माइनिंग इंस्पेक्टर देवेन्द्र पटले ने बताया कि सूचना पर जब जांच करने पहुंचे तो प्लांट में चारों तरफ धुंध ही धुंध उड़ रही थी। एक पल भी वहां ठहरना मुश्किल हो रहा था। प्लांट मालिक से जब परमीशन के बारे में पूछा गया तो उनके पास न तो प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की कोई परमीशन थी और न ही राजस्व विभाग की आसपास अवैध रूप से खनन भी किया जा रहा था। कई तरह की अनियमितताएं मिलने पर प्लांट में ताला लगाया गया और प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौके पर मौजूद एक जेसीबी और सौ घनमीटर से ज्यादा गिटटी जब्त की गई है।
कलेक्टर ने मौके से ही दिये जांच के आदेश
कलेक्टर छवि भारद्वाज ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर थीं। वे जब कुंडम जा रही थीं तो उन्हें प्लांट के आसपास धूल उड़ती दिखाई दी। मौके से ही उन्होंने माईनिंग विभाग के अधिकारियों को सूचित किया और जांच के आदेश दिये। टीम ने भी आनन फानन में धावा बोला तो मौके पर कई अनियमितताएं मिलीं जिसके बाद कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने ऐसे सभी क्रेशरों और प्लांट के दस्तावेजों की जांच करने व कार्रवाई के आदेश दिये हैं जिनमें नियमों का माखौल उड़ाया जा रहा है।