होशंगाबाद: बाल मृत्यु दर मे कमी लाने चलेगा दस्तक अभियान

होशंगाबाद: बाल मृत्यु दर मे कमी लाने चलेगा दस्तक अभियान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-01 08:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से दस्तक अभियान का प्रथम चरण 11 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक संचालित किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर घर भ्रमण कर 11 प्रकार की सेवाये दी जायेगी। जिसके अन्तर्गत समुदाय स्तर पर 5 वर्ष तक के बच्चो में गंभीर कुपोषण, गंभीर एनीमिया, निमोनिया, दस्त रोग, जन्मजात विकृतिया, आदि की सक्रिय पहचान कर शीघ्र प्रबधंन किया जाएगा। दस्तक अभियान को सफल संचालन के लिए गुरुवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल की उपस्थिति में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नलिनी गौड़ ने बताया कि अभियान के बेहतर क्रियान्वयन व कार्ययोजना निर्माण, गतिविधि संचालन व मानीटरिंग के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला एवं विकासखण्ड के सेक्टर अधिकारीयों के समन्वय से अभियान संचालित किया जाएगा। ग्रामवार चिहिन्त बच्चो की जानकारी एकत्रित की जाएगी। सामुदायिक स्तर पर सामान्य बच्चो की जांच एवं उपचार सुनिश्चित किया जाएगा तथा गंभीर बच्चो को रेफरल कर त्वरित उपचार किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यशाला में डीपीएम डॉ दीपक डेहरिया, यूनीसेफ समन्वयक भोपाल श्री मनोज चौहान सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास,परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर/बीईई,बीसीएम,बीपीएम,एम.ओ. आरबीएसके उपस्थित रहें।

Similar News